Rajya Sabha Election 2022 : BJP ने की महा विकास अघाड़ी के तीन विधायकों के वोट रद्द करने की मांग, बाहर आकर दिखाया था पर्चा

महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए शुक्रवार सुबह विधान भवन में मतदान शुरू हो गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक चलेगी. जबकि परिणाम शाम को घोषित किए जाएंगे। राज्यसभा की छह सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवार हैं। दो दशक बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए मुकाबला देखा जा रहा है।

Rajya Sabha Election 2022 : BJP ने की महा विकास अघाड़ी के तीन विधायकों के वोट रद्द करने की मांग,  बाहर आकर दिखाया था पर्चा

महाराष्ट्र के महा विकास आघाडी के नेताओं बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप को गलत करार दिया है. कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा कि बीजेपी की ओर से जो आक्षेप लिया गया है, उसे चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया है। हम चारों सीट जीत रहे हैं।

मुंबई में राज्यसभा चुनाव के बीच बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने महा विकास अघाड़ी के तीन विधायकों के वोट रद्द करने की मांग की है। बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने यशोमति ठाकुर, सुहास कांदे और जितेंद्र आव्हाड के वोट रद्द करने की बात मांग की थी। जितेंद्र आव्हाड और यशोमति ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनाव एजेंट को वोट दिखाने के बजाय उनके हाथ में वो मत पर्ची दी है। वहीं सुहास कांदे पर आरोप है कि उन्होंने बाहर आकर पर्ची दिखाया है।

इन आरोपों को महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने गलत करार दिया है। कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा कि बीजेपी की ओर से जो आक्षेप लिया गया है उसे चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया है। हम चारों सीट जीत रहे हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने हार से डर कर माहौल खराब करने की कोशिश की है। हम जीत रहे हैं भाजपा हतासा में बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

 महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए शुक्रवार सुबह विधान भवन में मतदान शुरू हो गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक चलेगी. जबकि परिणाम शाम को घोषित किए जाएंगे। राज्यसभा की छह सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवार हैं। दो दशक बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए मुकाबला देखा जा रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा  हमें जीत का भरोसा है। शाम सात बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि हमारे चारों उम्मीदवार जीतेंगे। बता दें कि राज्यसभा सीट जीतने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 42 वोट मिलना चाहिए।

भाजपा, के विधानसभा में 106 सदस्य हैं, वे अपने दम पर दो सीटें जीत सकती है. लेकिन भाजपा ने तीसरी सीट के लिए  धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला शिवसेना के संजय पवार से है। बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास 29 वोट हैं. वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 27 वोट है। लेकिन जेल में बंद विधायकों नवाब मलिक और अनिल देशमुख के कारण ये संख्या 25 हो गई है। इधर एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के समर्थन से ये संख्या फिर से 29 हो गई है. दोनों पक्षों को जीतने के लिए 13 अतिरिक्त वोट की आवश्यकता है। ऐसे में निर्दलीय विधायक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। देखना होगा यहां होने वाले मुकाबले में कौन अपने उम्मीदवार को जीता पाते है।